Delhi Lal Quila: लखनऊ की रहने वाली डॉ. शाहीन (Shaheen Shahid) फरीदाबाद (Faridabad) से गिरफ्तार आतंकवादी डॉ. मुजम्मिल (Muzammil Shakeel) की साथी और गर्लफ्रेंड थीं। उसके कनेक्शन आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद से जुड़े हुए हैं। जांच के दौरान पता चला कि वह फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़ी हुई थी, शायद किसी एकेडमिक प्रोजेक्ट या हेल्थ सर्विस से जुड़े रोल में। शाहीन कई आतंकवादी संगठनों के संपर्क में थी और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल थी, जिसमें पढ़े-लिखे लोगों को कट्टरपंथी बनाना भी शामिल था। <br /> <br />#Delhi #CarBlast #lalquila #Umarmuhammad<br /><br />~PR.88~HT.408~ED.276~GR.124~
